गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. domestic aviation capacity from oct 18 airlines can now operate at full capacity
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (08:25 IST)

आज से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ेंगे विमान, सस्ता हो सकता है‍ किराया

आज से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ेंगे विमान, सस्ता हो सकता है‍ किराया - domestic aviation capacity from oct 18 airlines can now operate at full capacity
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने घरेलू विमानन कंपनियों की क्षमता उपयोग को लेकर लगे प्रतिबंध (Restriction) को हटा दिया है। आज से घरेलू सेक्टर में विमानन कंपनियां 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी। 
 
मौजूदा समय में डोमेस्टिक सेक्टर में कंपनियां सिर्फ 85 प्रतिशत क्षमता के साथ ही उड़ान भर सकती हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग नियम के चलते सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया था।
 
सरकार के प्रतिबंध हटाने के इस फैसले से यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। इसका सीधा असर हवाई यात्रा की टिकट पर पड़ सकता है। अभी क्षमता कम होने की वजह से एयरलाइन कंपनियों को टिकट की कीमत अधिक रखनी पड़ रही थी, जिसमें अब राहत दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
MP: प्रेमी संग घूमने निकली लड़की का जबरन बुर्का उतरवाने के आरोप में दो गिरफ्तार