गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. doklam controversy between india and china
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 28 अगस्त 2017 (12:59 IST)

डोकलाम पर भारत की बड़ी जीत, पीछे हटेगा चीन...

डोकलाम पर भारत की बड़ी जीत, पीछे हटेगा चीन... - doklam controversy between india and china
 
बयान में कहा गया है कि इस आधार पर डोकलाम क्षेत्र में सैनिकों को आमने सामने से तत्परता से हटाने को लेकर सहमति बनी है और अब यह प्रक्रिया आरंभ हो गई है। भारतीय सेना के सूत्रों ने भी बताया कि डोकलाम से दोनों देशों की सेनाओं को हटाया जाना शुरू हो गया है।

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह होने वाली चीन यात्रा के पहले इस विवाद का सुलझ जाना भारतीय कूटनीति की कामयाबी मानी जा रही है।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी कहा कि दोनों देशों के बीच हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों ही देश वहां अपनी अपनी सेनाएं हटाएंगे। उन्होंने कहा कि सेना हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही चीन की ओर से भी इस मामले में जल्द ही बयान आने की उम्मीद है। 
 
उल्लेखनीय है कि जून में भूटान एवं चीन के बीच विवादित डोकलाम क्षेत्र में चीन द्वारा एकतरफा ढंग से सड़क निर्माण के प्रयास का भूटानी सेना ने विरोध जताया था और चीनी सेना के उसे नहीं मानने पर भूटानी सेना के संकेत के बाद भारतीय सेना ने 16 जून को आगे बढ़कर चीनी सेना को रोका था। करीब ढाई माह में दोनों देशों की सेनाओं के आमने सामने आ खड़े होने से विश्व की दो उभरती आर्थिक महाशक्तियों के बीच गहरा तनाव उत्पन्न हो गया था।

गौरतलब है कि चीन का डोकलाम को लेकर एक और विवादित बयान आया था, जिसमें भारत को सलाह दी गई थी कि पहले डेरा देखो फिर डोकलाम देखना। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
Live : बाबा राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा, उपद्रव किया तो चलेंगी गोलियां