शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. DND Fly Way, CAG, Supreme Court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (18:11 IST)

डीएनडी फ्लाईवे : सीएजी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट

डीएनडी फ्लाईवे : सीएजी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट - DND Fly Way, CAG, Supreme Court
नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाईवे द्वारा संग्रहित पथकर को लेकर उच्चतम न्यायालय के समक्ष मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पेश की। सीएजी ने न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की। इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।


गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डीएनडी पर पथकर वसूली को समाप्त कर दिया था, जिसके खिलाफ नोएडा टोलब्रिज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एनटीबीसीपीएल) ने शीर्ष अदालत का रुख किया था।

शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर 2016 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, साथ ही सीएजी को डीएनडी फ्लाईवे के निर्माण पर निवेश और इससे अब तक हुई कमाई का लेखा-लोखा पेश करने का निर्देश भी दिया था। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
मलेशिया ने रोहिंग्याओं की नौका रोकी