मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal : केजरीवाल 3.0 में विभागों का बंटवारा, जैन को जल विभाग
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (17:21 IST)

Arvind Kejriwal : केजरीवाल 3.0 में विभागों का बंटवारा, जैन को जल विभाग

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है। यह भी कहा जा रहा है कि केजरीवाल खुद के पास कोई विभाग नहीं रखेंगे।

आप सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन को महत्वपूर्ण जल विभाग आवंटित किया गया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पार्टी की पिछली सरकार में यह विभाग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास था।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय को पर्यावरण विभाग जबकि राजेन्द्र पाल गौतम को महिला एवं बाल विकास विभाग सौंपे गए हैं। सूत्रों ने संकेत दिये कि अन्य विभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

जैन के पास महत्वपूर्ण लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, बिजली और शहरी विकास विभागों के अलावा अब दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार भी रहेगा।

पर्यावरण विभाग पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पास था जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के पास था।
ये भी पढ़ें
काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव की सीट पर बवाल, IRCTC की सफाई