केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल को लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उपराज्यपाल ने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गेहरोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
वह 2013 में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे। उनकी सरकार महज 49 दिन तक चल सकी थी। इसके बाद 2015 में हुई विधानसभा चुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत के बाद केजरीवाल दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने।