मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal tweets before taking oath as Delhi CM
Written By
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (10:04 IST)

शपथ लेने से पहले केजरीवाल ने किया ट्‍वीट, दिल्ली वालों से की अपील

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को यहां रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रामलीला मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शपथ लेने से पहले केजरीवाल ने रविवार सुबह टि्वटर पर दिल्लीवासियों से अपने बेटे को आशीर्वाद देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में आने की अपील की।
 
आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे।
 
आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए विभिन्न वर्गों के उन 50 लोगों को आमंत्रित किया है जिन्होंने दिल्ली के निर्माण में योगदान दिया है।
 
पुलिस के अनुसार, दिल्ली और सीआरपीएफ समेत अर्द्धसैन्य बलों के 2,000 से 3,000 कर्मी सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर तैनात किए जाएंगे। निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। उनके अलावा दिल्ली के भाजपा सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें
लंदन फैशन वीक के 'इंडिया डे' में भारतीय साड़ियों का जलवा, देखिए फोटो