रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे ये 50 लोग
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (14:23 IST)

मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे ये 50 लोग

Manish Sisodia
नई दिल्ली। आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि रविवार को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 'दिल्ली निर्माण' के लिए जिम्मेदार रहे विभिन्न क्षेत्रों से करीब 50 लोग मंच साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि इन 50 लोगों में शिक्षक, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज के वास्तुकार और काम के दौरान अपना जीवन गंवाने वाले दमकलकर्मियों के परिवार एवं अन्य शामिल हैं।
 
आप ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीतीं जबकि भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस लगातार दूसरी बार भी खाता नहीं खोल पाई।
 
केजरीवाल रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल के साथ ही 6 अन्य नेताओं के भी मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।