• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fact check Pakistan claim of shooting down 5 Indian planes proved false
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (17:40 IST)

पाकिस्तान के दावे की निकली हवा, भारत के 5 विमान मार गिराए, तथ्य-जांच में सामने आया झूठ

India-Pakistan tension
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दावा किया कि उसने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। यह दावा कथित तौर पर भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए हवाई हमलों के जवाब में किया गया। हालांकि, इस दावे की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है, और तथ्य-जांच में यह गलत सूचना का हिस्सा प्रतीत होता है। ALSO READ: Operation Sindoor: संतोष जगदाले की पत्नी हुईं इमोशनल, एयर स्‍ट्राइक के बाद मोदी सरकार को कहा थैंक यू
 
सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी समाचार चैनलों और खातों ने इस दावे को फैलाया, जिसमें तुर्की की एक वेबसाइट और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का हवाला दिया गया। लेकिन रॉयटर्स, बीबीसी, या अल जज़ीरा समेत अन्य मीडिया रिपोर्ट्‍स में कहीं भी इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। भारतीय वायुसेना या सरकार ने भी इस दावे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 
 
पिछले महीनों में भी पाकिस्तान ने भारतीय राफेल विमान को मार गिराने का दावा किया था, जिसे भारत के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने खारिज कर दिया था। PIB ने स्पष्ट किया था कि वह दावा जून 2024 में महाराष्ट्र में सुखोई-30 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पुराने वीडियो पर आधारित था। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकानों को किया नष्ट, 100 से अधिक आतंकी ढेर
 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल 2025 में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस तनाव के बीच पाकिस्तान द्वारा इस तरह के दावे गलत सूचना फैलाने के प्रयास के रूप में देखे जा रहे हैं। भारत ने हाल ही में ऐसी भ्रामक सामग्री फैलाने वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध भी लगाया है।
 
विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक विवादों और वर्तमान तनाव को देखते हुए, इस तरह के दावों को सावधानी से जांचना चाहिए। जनता से अपील की गई है कि वे बिना सत्यापित सूचनाओं को साझा करने से बचें।