• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal states poem after taking oath
Written By
Last Updated : रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (13:43 IST)

केजरीवाल ने सुनाई कविता, जब भारत मां का हर बच्चा...

केजरीवाल ने सुनाई कविता, जब भारत मां का हर बच्चा... - Kejriwal states poem after taking oath
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के छह मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कविता भी सुनाई जिसने लोगों का जीत जीत लिया। पेश है वह कविता... 
 
जब भारत मां का हर बच्चा
अच्छी शिक्षा पाएगा
जब भारत के हर बंदे को
अच्छा इलाज मिल पाएगा
जब सुरक्षा और सम्मान
महिलाओं में आत्म सम्मान जगाएगा
जब किसान का पसीना उसके
घर में भी खुशहाली लाएगा
 
जब हर भारत वासी
जीवन की मूलभूत सुविधा पाएगा
जब धर्म जाति से उठकर
हर भारतवासी भारत को आगे बढ़ाएगा
तब ही अमर तिरंगा
आसमान में शान से लहराएगा... 
 
ये भी पढ़ें
देश सिर्फ सरकार से नहीं, बल्कि नागरिकों के संस्कार से बनता है : पीएम मोदी