जुलाई तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.1% बढ़ा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में जुलाई तक पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.1 प्रतिशत बढ़कर 1.90 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पहले चार महीने में संग्रहित प्रत्यक्ष कर बजट अनुमान का 19.5 प्रतिशत है। इस अवधि में कॉर्पोरेट आयकर में 7.2 प्रतिशत और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर में 17.5 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है।
हालांकि रिफंड के बाद कॉर्पोरेट आयकर कर 23.2 प्रतिशत और व्यक्तिगत आयकर में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल से जुलाई के दौरान चार महीने में 61920 करोड़ रुपए का रिफंड किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए रिफंड की तुलना में 5.1 प्रतिशत कम है। (वार्ता)