रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dineshwar Sharma, Intelligence Bureau, Rajnath Singh
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (16:53 IST)

कश्मीर के लिए केन्द्र सरकार की नई पहल, खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक को बनाया वार्ताकार

कश्मीर के लिए केन्द्र सरकार की नई पहल, खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक को बनाया वार्ताकार - Dineshwar Sharma, Intelligence Bureau, Rajnath Singh
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न वर्गों से बातचीत करने का निर्णय लिया है और इसके लिए गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
 
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां अचानक बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1979 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी शर्मा जम्मू कश्मीर के निर्वाचित प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, संगठनों और व्यक्तियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि शर्मा जिसे भी उचित समझेंगे, उससे बातचीत कर सकते हैं। शर्मा को इसके लिए कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया गया है।
 
शर्मा को बातचीत पूरी करने की कोई समय सीमा नहीं दी गई है। वह राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को भी ध्यान में रखेंगे और बातचीत की पूरी रिपोर्ट केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार के साथ साझा करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 117 अंक उछला