• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dhaka attack: Tarishi Jain's mortal remains to be flown to New Delhi today, last rites in UP's Ferozabad
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (11:07 IST)

ढाका में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी का अंतिम संस्कार गुरुग्राम में होगा

Bangladesh
बांग्लादेश के ढाका में रेस्त्रां में हुए आतंकी हमले की शिकार हुई भारतीय लड़की तारिषी जैन का शव सोमवार को भारत लाया जाएगा। तारिषी के परिवार के मुताबिक तारिषी का अंतिम संस्कार गुरुग्राम में होगा, जहां तारिषी के पिता संजीव जैन का घर है। वहीं ढाका में आतंकी हमले की शिकार हुई तारिषी की मौत पर देशभर में मातम का माहौल है।
 
फिरोजाबाद में भी लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर तारिषी को श्रद्धांजलि दी। कई मुस्लिम धर्मगुरू फिरोजाबाद के सुहाग नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने पीडित परिवार को सांत्वना दी और इस आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि कोई भी धर्म इस तरह कत्ले आम की इजाजत नहीं देता।
 
उल्लेखनीय है कि ढाका हमले में आतंकियों ने 19 साल की तारिषी जैन की जान ले ली। तारिषी के माता-पिता ढाका में ही रहते हैं और यहीं गारमेंट का बिजनेस करते हैं। तारिषी के पिता ढाका के बारीधारा में रहते हैं। तारिशी कैलिफोर्निया के बर्कले में पढ़ाई कर रही थी। वो छुट्टियों के दौरान ढाका अपने माता-पिता के पास आई थी। उसने ढाका के अमेरिकन स्कूल से पढ़ाई की थी। आतंकी हमले के दौरान वो रेस्त्रां में खाना खाने गई थी।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तारिषी की मौत पर दुख जाहिर किया और तारिषी के परिवार की हर संभव सहायता करने की बात कही। गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक रेस्त्रां में बीते शुक्रवार को आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में 20 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकांश विदेशी थे।
ये भी पढ़ें
म्यांमार में बौद्धों का मुस्लिमों के खिलाफ प्रदर्शन