DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 90 लाख का जुर्माना, उड़ान संचालन में लापरवाही का है मामला
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने अयोग्य चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान संचालित करने के लिए एयर इंडिया (Air India) पर 90 लाख (90 lakhs) रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा नियामक ने इस चूक के लिए एयर इंडिया के परिचालन निदेशक तथा प्रशिक्षण निदेशक पर क्रमश: 6 लाख रुपए और 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने संबंधित पायलट (pilot) को आगाह किया कि भविष्य में ऐसी घटना न हो। इसमें कहा गया कि एयर इंडिया लिमिटेड ने एक 'नॉन-ट्रेनर लाइन कैप्टन' द्वारा संचालित उड़ान का संचालन किया जिसे एक 'नॉन-लाइन-रिलीज' प्रथम अधिकारी के साथ जोड़ा गया था। नियामक ने इसे एक गंभीर 'शेड्यूलिंग' घटना पाया है जिसके गंभीर सुरक्षा परिणाम हो सकते हैं।
एयरलाइन द्वारा 10 जुलाई को प्रस्तुत स्वैच्छिक रिपोर्ट के जरिए घटना के संज्ञान में आने के बाद नियामक ने एयरलाइन के परिचालन की जांच की जिसमें दस्तावेजों आदि की जांच शामिल थी। विज्ञप्ति में कहा गया कि जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि कई पदधारकों तथा कर्मचारियों द्वारा विनियामक प्रावधानों का उल्लंघन किया गया जिससे सुरक्षा पर काफी असर पड़ सकता है।
डीजीसीए ने उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 90 लाख रुपए, एयरलाइन के परिचालन निदेशक पर 6 लाख रुपए और एयरलाइन के प्रशिक्षण निदेशक पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta