शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Demonstration on Delhi Gurugram Expressway demanding formation of Ahir Regiment
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मार्च 2022 (14:48 IST)

अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन, लगा जाम

अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन, लगा जाम - Demonstration on Delhi Gurugram Expressway demanding formation of Ahir Regiment
नई दिल्ली। अहीरों द्वारा बुलाए गए बंद का असर अब दिखने लगा है। विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (एनएच-48) पर लंबा जाम लग गया है जिसकी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर समुदाय के सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे ((एनएच-48) पर मार्च निकाल रहे हैं। इसमें खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से हीरो होंडा चौक तक मार्च निकाला जाएगा।
 
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे ((एनएच-48) को लेकर पहले ही एक एडवाइजरी जारी की है। बताया गया है कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर 10 घंटे तक ट्रैफिक बाधित रह सकता है। बुधवार 7 से शाम 5 बजे तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रह सकता है। डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हीरो होंडा चौक से ट्रैफिक को सुभाष चौक/पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली से आने वाले वाहनों को गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा।
 
जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी धौला टोल प्लाजा (गिवो कट) से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डाइवर्ट रहेगा। इस दौरान लोग सोहना रोड होते हुए जा सकते हैं। जयपुर से आने वाले सभी भारी/माल वाहनों को दिल्ली जाने के लिए पंचगांव और फरीदाबाद जाने के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे से निकलने की सलाह जारी की गई है। सभी हैवी और गुड्स व्हीकल्स की एंट्री एनएच-48 पर पूरे दिन बंद रहेगी।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
मार्च में महंगाई से हाहाकार : बिगड़ा आम आदमी का बजट, 'ड्रीम होम' से लेकर घर चलाने तक 'सब' महंगा