• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Judge
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (14:29 IST)

न्यायाधीशों के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की सरकार के समक्ष उठी मांग

न्यायाधीशों के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की सरकार के समक्ष उठी मांग | Judge
प्रमुख बिंदु
  • न्यायाधीशों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग
  • 4 करोड़ से अधिक मामले लंबित
  • सुप्रीम कोर्ट में 8 पद रिक्त
नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) के एक सदस्य ने विभिन्न अदालतों में न्यायाधीशों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग करते हुए कहा कि लंबित मुकदमों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। शून्यकाल में जद (यू) के रामनाथ ठाकुर ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की विभिन्न अदालतों में 4 करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं। यह संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है।

 
सदन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर आसन के समक्ष विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के बीच ठाकुर ने कहा कि हाल ही में बताया गया कि उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों के 8 पद रिक्त हैं तथा इसी माह 2 पद और रिक्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न अदालतों में न्यायाधीशों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाना चाहिए ताकि मुकदमों का निपटारा समय पर हो सके और लोगों को समय पर न्याय मिल सके।(भाषा)
ये भी पढ़ें
फेनोफाइब्रेट दवा Corona संक्रमण को रोकने में 70 प्रतिशत सक्षम, बच्चों के लिए भी उपयोगी