• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi will become a city of lakes and tourists will be attracted
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (17:41 IST)

दिल्ली बनेगी झीलों का शहर व पर्यटक होंगे आकर्षित, केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली बनेगी झीलों का शहर व पर्यटक होंगे आकर्षित, केजरीवाल ने की घोषणा - Delhi will become a city of lakes and tourists will be attracted
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली जल्द ही झीलों का शहर बन जाएगी। केजरीवाल की घोषणा को समझाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार शहर की 50 झीलों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कर रही है। सिसोदिया ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना में सन्नोथ झील पर किए जा रहे कार्य का जायजा लिया।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवालजी के दिल्ली को झीलों का शहर बनाने के मिशन के तहत सन्नोथ झील में हो रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया। इस परियोजना से दिल्ली में पानी की कमी की समस्या का भी समाधान होगा।
 
सिसोदिया ने लिखा कि अपनी पहचान खो चुकीं दिल्ली की ऐसी 50 झीलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिससे भू-जल रिचार्ज होगा और पानी की कमी खत्म होगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा होते ही दिल्लीवासी अपने परिवारों के साथ यहां आकर इसकी सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे।
 
केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा कि तिरंगों का शहर बनने के बाद दिल्ली झीलों का शहर बनने के लिए तैयार है। पूरी दिल्ली में कई सुंदर झीलें होंगी। वे स्थानीय लोगों को सुकून देने वाले स्थान और बाहरी लोगों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करेंगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
iOS 16 से आपका पुराना iPhone हो जाएगा नया, जानिए किन्हें मिलेगा नया अपडेट और क्या होंगे फीचर्स