गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lt Governor VK Saxena urges Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (18:26 IST)

दिल्ली के LG का CM केजरीवाल को पत्र, कहा- 2 साल से MCD का 383 करोड़ बकाया करें जारी

दिल्ली के LG का CM केजरीवाल को पत्र, कहा- 2 साल से MCD का 383 करोड़ बकाया करें जारी - Lt Governor VK Saxena urges Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिक्षा एवं स्वास्थ्य मदों में नगर निगम का 383.74 करोड़ रुपए का बकाया जारी करने को कहा है। उपराज्यपाल कार्यालय ने सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र को ट्विटर पर बुधवार को यह जानकारी साझा की है।
 
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने (उपराज्यपाल ने) पिछले 2 सालों से लंबित इस बकाया रकम को जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अकारण फंड रोकने से दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के पोषण आहार मामले की दिल्ली तक गूंज,मनीष सिसोदिया ने PM मोदी से पूछे सवाल, सरकार बोलीं, नहीं हुआ कोई घोटाला