• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi rain : okhla underpass closed for traffic
Last Updated : रविवार, 30 जून 2024 (15:15 IST)

दिल्ली में ओखला अंडरपास यातायात के लिए क्यों हुआ बंद, जानिए वजह

okhla underpass
Okhla underpass : दिल्ली में भारी बारिश के बाद यातायात पुलिस ने जलभराव के कारण ओखला ‘अंडरपास’ में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और लोगों से अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इसे ध्यान में रखने को कहा है।
 
शनिवार को अंडरपास में डूबने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हादसे के बाद दिल्ली यातायात पुलिस ने यह कदम उठाया गया है।
 
यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जलभराव के कारण ओखला अंडरपास में यातायात निषिद्ध कर दिया गया है। कृपया अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें।
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। अंडरपास के बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई और यात्रा में समय भी अधिक लग रहा है।

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है और शहर के लिए 2 जुलाई तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है।

जलभराव से निपटने की तैयारियां तेज : दिल्ली में मंगलवार तक भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच नगर निकायों ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं जिसके तहत कर्मचारियों और उपकरणों की तैनाती बढ़ाने समेत क्षेत्रीय इकाइयों को सतर्क रखने के कदम उठाए गए हैं।
 
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के एक अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय ने जलभराव की शिकायतों से निपटने के लिए कर्मचारियों की तैनाती बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लुटियंस दिल्ली के अंतर्गत आने वाले इलाकों में निगरानी कर रहा है। कई सांसदों के बंगलों में शुक्रवार को पानी घुसने के साथ लुटियंस दिल्ली के इलाके में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta