सोशल डिस्टेंसिंग के लिए Delhi Metro ने निकाला खास तरीका
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ाते हुए डीएमआरसी ने कोच के भीतर फर्श पर संकेतक लगाए हैं। इस तरह के संकेतक इससे पहले हर दूसरी सीट पर लगाए जा चुके हैं।सोमवार देर शाम तक करीब 2.5 लाख लोगों ने अलग-अलग लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सेवा का इस्तेमाल किया। कोविड-19 की वजह से 169 दिन बाद पूर्ण रूप से बहाल हुई सेवा का यह पहला कार्यदिवस दिन था।