गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए Delhi Metro ने निकाला खास तरीका
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (08:50 IST)

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए Delhi Metro ने निकाला खास तरीका

Delhi Metro | सोशल डिस्टेंसिंग के लिए Delhi Metro ने निकाला खास तरीका
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ाते हुए डीएमआरसी ने कोच के भीतर फर्श पर संकेतक लगाए हैं। इस तरह के संकेतक इससे पहले हर दूसरी सीट पर लगाए जा चुके हैं।सोमवार देर शाम तक करीब 2.5 लाख लोगों ने अलग-अलग लाइनों पर दिल्ली मेट्रो सेवा का इस्तेमाल किया। कोविड-19 की वजह से 169 दिन बाद पूर्ण रूप से बहाल हुई सेवा का यह पहला कार्यदिवस दिन था।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने तथा सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल निगम 
(डीएमआरसी) यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है।
 
सोमवार को डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि हर दूसरी सीट पर संकेतकों को लगाने के अलावा डीएमआरसी अब 
ट्रेन के फर्श पर भी सामाजिक दूरी वाले संकेतक लगा रही है। 800 डिब्बों में पहले ही ये संकेतक लगा दिए गए 
हैं और 1 सप्ताह के भीतर शेष 1,400 मेट्रो डिब्बों में भी ये संकेतक लगा दिए जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा का मुगल म्यूजियम, CM योगी ने दिए आदेश