मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Fire : उपहार सिनेमा अग्निकांड के बाद यह दूसरी सबसे भयानक घटना
Written By
Last Updated : रविवार, 8 दिसंबर 2019 (19:22 IST)

Delhi Fire : उपहार सिनेमा अग्निकांड के बाद यह दूसरी सबसे भयानक घटना

Delhi Fire | Delhi Fire : उपहार सिनेमा अग्निकांड के बाद यह दूसरी सबसे भयानक घटना
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में उपहार सिनेमा त्रासदी के बाद रविवार की सुबह अनाज मंडी में हुआ अग्निकांड दूसरी सबसे भयानक घटना है। अनाज मंडी अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हुई है। उपहार सिनेमा हादसे में 59 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक झुलस गए थे।

पॉश ग्रीन पार्क क्षेत्र में स्थित थिएटर में बॉर्डर फिल्म चल रही थी और 13 जून, 1997 को रिलीज हुई सनी देओल अभिनीत इस फिल्म को देखने के लिए कई परिवार वहां मौजूद थे। अपराह्र 3 बजे के शो के दौरान आग लगने से सिनेमाघर में अफरातफरी मच गई थी।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में बताया, उपहार त्रासदी के बाद शायद इस तरह की यह सबसे बड़ी घटना है। उपहार हादसे के 14 वर्ष बाद नंदनगरी में ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित एक बैठक में आग लग गई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 30 झुलस गए थे। जुलाई 2017 में दिलशाद गार्डन क्षेत्र में 4 मंजिला एक इमारत में हुए हादसे में 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हो गए थे।
 
इसके अगले वर्ष बवाना में एक पटाखा भंडारण इकाई में आग लगने की एक अन्य बड़ी घटना में 10 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई थी। उसी वर्ष दिल्ली के कोहाट एंक्लेव और शाहदरा के मानसरोवर पार्क में आग की 2 घटनाओं में 3 नाबालिगों समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी।

इस वर्ष फरवरी में दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र में 4 मंजिला एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। अगस्त में शार्ट सर्किट के कारण दिल्ली के जाकिर नगर क्षेत्र में एक इमारत में आग लगने से 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हुई थी और 13 झुलस गए थे।