• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Govt Allows Home Delivery Of Liquor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (10:49 IST)

शराबियों को राहत, दिल्ली में देसी-विदेशी शराब की होगी होम डिलीवरी

शराबियों को राहत, दिल्ली में देसी-विदेशी शराब की होगी होम डिलीवरी - Delhi Govt Allows Home Delivery Of Liquor
नई दिल्ली। कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में शराब नहीं मिलने से एक वर्ग बहुत परेशान था, वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देने के साथ ही शराब पीने वालों को भी राहत प्रदान ‍की है। 
 
ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के नए फैसले के मुताबिक देसी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की सुविधा देने जा रही है। सरकार के नए निर्देशक के मुताबिक जिस व्यक्ति को शराब चाहिए वह मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर कर सकेगा। 

दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाई है। हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है। 31 मई से दो तरह की छूट दी गई है। पहले से ही आवश्यक सेवाओं समेत जिन चीजों को छूट दी गई थी उनके अतिरिक्त अब फैक्टरी और कंस्ट्रक्शन साइट को भी छूट दी गई है। हालांकि इनके लिए जो शर्तें तय की गई हैं, उन्हीं के अनुरूप काम करना होगा।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 648 मामले सामने आए हैं, जबकि 86 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, 1622 लोग रिकवर हुए हैं। राजधानी में अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
भारत के 10 से ज्यादा राज्यों में Complete Lockdown, कुछ राज्यों में मिली ढील