• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi court summons Kejriwal on February 17 after EDs complaint
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (16:53 IST)

अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, ED की अर्जी पर कोर्ट ने कहा- 17 जनवरी तक पेश हों

ईडी ने 5 बार भेजा है समन

अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, ED  की अर्जी पर कोर्ट ने कहा- 17 जनवरी तक पेश हों - Delhi court summons Kejriwal on February 17 after EDs complaint
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 4 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED)  की शिकायत पर अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। 
 
दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
 
 
ईडी ने 5 बार भेजा है समन : ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से शिकायत की है कि केजरीवाल 5 बार समन भेजने पर भी हाजिर नहीं हुए हैं। ईडी ने दिल्ली के सीएम को शराब घोटाले से जुड़े मामले के लिए समन भेजा था। 
 
केजरीवाल ने समन को गैरकानूनी बताया था। केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी राजनीतिक द्वेष के कारण यह सब कर रही है। 
 
AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर भी फैसला आना है। दिल्ली हाई कोर्ट जमानत पर फैसला लेगा।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले जारी, एक और छात्र मृत मिला