गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Bhajanpura Coaching Center Incident
Written By
Last Updated : रविवार, 26 जनवरी 2020 (00:35 IST)

दिल्ली कोचिंग सेंटर की छत गिरी, 5 विद्यार्थियों की मौत, 13 घायल

दिल्ली कोचिंग सेंटर की छत गिरी, 5 विद्यार्थियों की मौत, 13 घायल - Delhi Bhajanpura Coaching Center Incident
नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की 2 मंजिल ढह जाने के कारण 4 स्कूली छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था और करीब 30 छात्र पढ़ रहे थे। इमारत की ऊपरी 2 मंजिल ढह गई और मलबे में कई लोग फंस गए।

अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छात्र भी शामिल हैं। घायलों को गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में इमारत का मालिक उमेश कश्यप शामिल है।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े 4 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस घटना पर शोक जताया और घायलों को जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों की मौत पर दुख जताया।
ये भी पढ़ें
Republic day Parade : 12 बजे तक बंद रहेंगे 4 मेट्रो स्टेशन, इन रास्तों पर जाने से बचें