दिल्ली में प्रदूषण की मार, 50 प्रतिशत कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली हवा और प्रदूषण चरम पर रहा और राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यालयों के आधे कर्मचारी घर से काम (Work from home) करेंगे।
राय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सरकारी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रावधान को अमल में लाने के लिए अधिकारियों के साथ दिन में बैठक की जाएगी।
इससे पहले सरकार ने अपने कार्यालयों और एमसीडी के लिए अलग-अलग समय-सारिणी की घोषणा की थी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालयों का समय सुबह 8.30 बजे से शाम पांच बजे तक तय किया गया था, वहीं दिल्ली सरकार के कार्यालयों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे निर्धारित किया गया था।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी धुंध की मोटी परत देखने को मिली। रेलवे ने बताया कि 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 9 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को सुबह नौ बजे दिल्ली में एक्यूआई 426 था। राष्ट्रीय राजधानी में 38 निगरानी केंद्रों में से एक को छोड़कर सभी रेड जोन में हैं। लोधी रोड केंद्र रेड जोन में नहीं है, यहां एक्यूआई बहुत ज्यादा खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।