गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Defense Expo 2018, Chennai, Narendra Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (19:17 IST)

प्रधानमंत्री करेंगे चेन्‍नई में डिफेंस एक्स्पो 2018 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री करेंगे चेन्‍नई में डिफेंस एक्स्पो 2018 का उद्घाटन - Defense Expo 2018, Chennai, Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 12 अप्रैल को तमिलनाडु जाएंगे जहां वह कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में डिफेंस एक्स्पो के 10वें संस्‍करण डिफेंस एक्स्पो- 2018 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री चेन्‍नई के अड्यार स्थित कैंसर संस्‍थान का भी दौरा करेंगे।


इस अवसर पर वह हीरक जयंती भवन, श्रीपेरुंबुदूर स्थित उपशामक देखभाल केंद्र (महावीर आश्रय) और अड्यार कैंसर संस्थान स्थित डे केयर सेंटर एवं नर्सों के क्वार्टर की उद्घाटन पट्टिका का अनावरण करेंगे। इस वर्ष डिफेंस एक्स्पो की थीम ‘भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब है।

एक्स्पो में रक्षा प्रणालियों और इनके कलपुर्जों के निर्यात में भारत की क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा। लगभग 150 अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शकों सहित 670 से भी ज्‍यादा प्रदर्शक डिफेंस एक्स्पो में शिरकत करेंगे। इस वर्ष सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र का लगभग 15 प्रतिशत का समुचित प्रतिनिधित्‍व होगा।

भारतीय प्रतिभागियों में कई प्रमुख कंपनियां जैसे कि टाटा, कल्‍याणी, भारत फोर्ज, महिन्‍द्रा, एमकेयू, डीआरडीओ, एचएएल, बीईएल, बीडीएल, एमडीएल, जीआरएसई, जीएसएल, एचएसएल, आयुध कारखाने इत्‍यादि शामिल हैं।

डिफेंस एक्‍सपो-2018 में भाग लेने वाली प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियों में लॉकहीड मार्टिन, बोइंग (अमेरिका), एसएएबी (स्‍वीडन), एयरबस, राफेल (फ्रांस),यूनाइटेड शिपबिल्डिंग (रूस), बीएई सि‍स्‍टम्स (ब्रिटेन), सिबत (इसराइल), वार्टसिला (फिनलैंड), रहोड एंड श्‍वार्ज (जर्मनी) इत्‍यादि शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उबर ने चालकों के लिए पेश किया नया ऐप