रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Kedar Jadhav IPL 11 Chennai SuperKings
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (15:04 IST)

केदार जाधव की जगह विली को चेन्नई में जगह

केदार जाधव की जगह विली को चेन्नई में जगह - Kedar Jadhav IPL 11 Chennai SuperKings
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 11वें संस्करण में चोटिल केदार जाधव की जगह इंग्लैंड के डेविड विली को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किया गया है। जाधव को चेन्नई के मुंबई इंडियंस के पहले ही मैच में चोट लग गई थी जिससे वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

आईपीएल की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि अब चेन्नई में विली को शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी विली मध्यम तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 34 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच तथा 20 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का अगला मैच मोहाली में 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डोपिंग प्रतिबंध ने मुझे विनम्र बना दिया : रसेल