सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja, Faf du Plessis, IPL match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (23:24 IST)

जडेजा, डु प्लेसिस पर फेंका जूता, दो गिरफ्तार

जडेजा, डु प्लेसिस पर फेंका जूता, दो गिरफ्तार - Ravindra Jadeja, Faf du Plessis, IPL match
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान मंगलवार को दर्शकों के बीच से शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा पर जूता फेंका, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


यह घटना मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के आठवें ओवर में घटी। कुछ लोगों ने लांग ऑन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे जडेजा पर जूता फेंका, हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा। इसी समय दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी वहां चहलकदमी कर रहे थे।

इस मैच से पहले तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं ने राज्य में कावेरी जल विवाद के बीच आईपीएल मैच कराने के विरोध में एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल-11 : CSK और KKR मैच के हाईलाइट्‍स...