शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Live Score CSK v/s KKR
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (00:33 IST)

आईपीएल-11 : CSK और KKR मैच के हाईलाइट्‍स...

आईपीएल-11 : CSK और KKR मैच के हाईलाइट्‍स... - IPL-11, Live Score CSK v/s KKR
चेन्नई। आईपीएल में आज रात बेहद सनसनीखेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की। आन्द्रे रसेल के 36 गेंदों पर बनाए गए तूफानी 88 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बना डाले। सीएसके और केकेआर मैच के हाईलाइट्‍स...
 
एक गेंद शेष रहते चेन्नई सुपर किंग्स की सनसनीखेज जीत
* अंतिम 6 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी
* विनय कुमार के ओवर में ब्रावो ने पहली गेंद पर छक्का जड़ डाला
* अंतिम 2 गेंद पर चेन्नई जीत से 4 रन के फासले पर था
* रवींद्र जडेजा ने छक्का जड़कर चेन्नई को लगातार दूसरी जीत दिला दी
* ब्रावो 11 और रवींद्र जडेजा 11 रन पर नाबाद रहे 
* दर्शकदीर्घा में मौजूद शाहरुख खान ने रोमांचक पलों का लुत्फ उठाया
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवा विकेट गिरा, बिलिंग्स आउट
* चेन्नई सुपर किंग्स फिर से मुश्किल में 
* कुर्रन ने बिलिंग्स (56) को उथप्पा के हाथों कैच करवाया
* 18.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 184/5 
* केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान अभी भी स्टेडियम में मौजूद
 
चेन्नई सुपर किंग्स-कोलकाता राइडर्स मैच रोमांचक स्थिति में
* चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 27 रनों की जरूरत
* बिलिंग्स ने मैच का पासा पलटा, रसेल के ओवर में 2 छक्के उड़ाए
* बिलिंग्स ने 20 गेंदों में बनाए 49 रन, रवींद्र जडेजा 2 रन पर नाबाद
* 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 176/4 
 
चेन्नई सुपर किंग्स पर संकट...एमएस धोनी आउट
* चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खस्ता
* महेन्द्र सिंह धोनी 28 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट 
* चेन्नई को जीत के लिए 21 गेंदों पर 48 रनों की जरूरत
* धोनी को पीयूष चावला की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका 
* बिलिंग्स 14 गेंदों पर 21 रन पर नाबाद, जडेजा 0 पर क्रीज में 
 
* चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 24 गेंदों में 51 रनों की जरूरत
* धोनी 24 और बिलिंग्स 29 रनों पर किला लड़ा रहे हैं
* 16 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 152/3 
 
* 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर पहुंचा 3 विकेट खोकर 145 रन
* धोनी 23 और बिलिग्स 24 रन पर नाबाद 
* चेन्नई को 30 गेंदों में 58 रनों की जरूरत
* केकेआर की शानदार गेंदबाजी से स्टेडियम में सन्नाटा
 
* चेन्नई की जीत का पूरा दारोमदार अब धोनी के कंधों पर
* चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 91 रनों की दरकार 
* धोनी 9 और बिलिंग्स 8 रन के निजी स्कोर पर नाबाद
* 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 112/3 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, रैना आउट 
* मांसपेशियों के खिंचाव से परेशान रैना आउट होकर पैवेलियन लौटे
* विनय कुमार की गेंद पर रैना (14) सुनील नारायण की गेंद पर विनय कुमार ने लपका
* आईपीएल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब सुनील नारायण ने रैना को आउट किया
* 11.3 ओवर में सीएसके का स्कोर तीन विकेट खोकर 101 रन 
* चेन्नई को जीत के लिए 51 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है
* पूरे स्टेडियम में इस वक्त सन्नाटा पसर गया है 
 
* 9.5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 90/2
* सुरेश रैना 6 और महेन्द्र सिंह धोनी 3 रन पर नाबाद
* चेन्नई एक्सप्रेस के लिए बुरी खबर, रैना की मांसपेशियों में खिंचाव
* सीएसके को 61 गेंदों पर जीत के लिए 113 रनों की जरूरत है
* 2 साल बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी
* एमएस धोनी के प्रशंसकों को उनसे मैच जिताऊ पारी की अपेक्षा

* 7 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 79/1 
* अंबाती रायुडू 36 और सुरेश रैना 1 रन पर नाबाद
* चेन्नई को मैच जीतने के लिए 78 गेंदों पर 124 रन की दरकार
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, शेन वॉटसन आउट
* टॉम कुर्रन की गेंद पर रिंकू सिंह ने वॉटसन का कैच लपका
* वॉटसन ने 19 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली
* शेन वॉटसन के बल्ले से निकले 3 चौके और 3 छक्के
* वॉटसन और रायुडू के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी
* 2018 के आईपीएल सीजन में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी
* अंबाती रायुडू 33 रन पर नाबाद हैं 

* चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर में बनाए 63 रन
* शेन वॉटसन 31 और अंबाती रायुडू 32 रन पर नाबाद 
 
4 ओवरों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 53/0 
शेन वॉटसन 29 और अंबा‍ती रायुडू 24 रन पर नाबाद 

चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के गेंदबाजों को फोड़ा
* 2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 30 रन
* शेन वॉटसन 28 और अंबाती रायुडू 2 रन पर नाबाद
* पीयूष चावला ने दूसरे ओवर में 14 रन लुटाए
 
पहले ओवर में चेन्नई की तूफानी शुरुआत
* 1 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 रन
* शेन वॉटसन 16 और अंबाती रायुडू 0 पर नाबाद 
* विनय कुमार का पहला ओवर काफी महंगा साबित 
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए मिला 203 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 202 रन 
* आन्द्रे रसेल ने छक्कों की बरसास से दर्शकों को तरबतर किया
* रसेल 36 गेंदों पर 88 रन पर नाबाद रहे
* आन्द्रे रसेल ने 11 छक्के और 1 चौका जड़ा
 
* औरेंज कैप को आन्द्रे रसेल ने अपने सिर पर सजाया
* रसेल अब तक सबसे ज्यादा 103 रन अपने नाम लिखवा चुके हैं 
* आईपीएल के 11वें संस्करण में पहली बार स्कोर 200 के पार 
* रसेल ने 2015 में भी 25 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली थी
2018 के आईपीएल में रसेल का 88 रनों का स्कोर अब तक का उच्चतम स्कोर है
* 19वें ओवर में ब्रावो के ओवर में रसेल ने जड़े लगातार 3 छक्के
* आन्द्रे रसेल फिलहाल 73 रनों पर नाबाद
* 18.3 ओवर में केकेआर का स्कोर 6 विकेट खोकर 185 रन
 
केकेआर का छठा विकेट गिरा...कप्तान दिनेश कार्तिक आउट
* केकेआर का स्कोर 17.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन
* दिनेश कार्तिक को शेन वॉटसन ने पगबाधा आउट किया
* केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 रन बनाए
* 17वें ओवर में आन्द्रे रसेल ने तीन छक्के जड़े 
* ब्रावो की गेंद पर रसेल ने छक्कों से दर्शकों को रोमांचित किया
* पिछली 13 गेंदों में रसेल की धुआंधार पारी से 40 रन केकेआर ने जोड़े
 
* 16 ओवर में केकेआर का स्कोर 5 विकेट खोकर 138 रन 
* आंन्द्रे रसेल 34 और दिनेश कार्तिक 20 रन पर नाबाद
 
* 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है 
* केकेआर ने 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं
* कप्तान दिनेश कार्तिक 17 और रसेल 17 रन पर नाबाद 
* इस वक्त स्टेडियम में पीली जर्सी छायी हुई है

* पूरे स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के दर्शक अपनी टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं
* पिछले मैच में कोलकाता में केकेआर का उत्साह बढ़ाने शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ आए थे
* बॉलीवुड किंग शाहरुख खान चेन्नई में भी आज टीम की हौसला अफजाई कर रहे है
* एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पूरी तरह स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल दिखाई दे रही है 
 
* 11 ओवर की स‍माप्ति पर केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 95 रन
* दिनेश कार्तिक 12 रन पर नाबाद, रसेल को खाता खोलना बाकी
 
केकेआर का पांचवा विकेट गिरा, रिंकू सिंह आउट
* शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रिंकू (2) को ब्रावो ने लपका
* 10 ओवर में केकेआर का स्कोर 5 विकेट खोकर 89 रन 
 
केकेआर का चौथा विकेट गिरा, रॉबिन उथप्पा रन आउट
* शेन वॉटसन की गेंद पर रॉबिन उथप्पा (29) रैना द्वारा रन आउट हो गए
* रैना ने चीते जैसी फुर्ती के साथ गेंद पर झपट्‍टा मारा और डायरेक्ट थ्रो से उथप्पा को पैवेलियन भेजा
* 8.2 ओवर में केकेआर का स्कोर 4 विकेट खोकर 81 रन
* दिेनेश कार्तिक 0 और रिंकू 0 पर नाबाद 
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा, नितीश राणा आउट
* 16 रन बनाने वाले राणा को वॉटसन की गेंद पर धोनी ने लपका
* 8.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर तीन विकेट खोकर 80 
 
* 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन
* नितीश राणा 16 और रॉबिन उपथ्पा 29 रन पर नाबाद
 
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा
* क्रिस लिन 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* रवींद्र जडेजा ने क्रिस लिन को बोल्ड कर दिया
* 5.2 ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट खोकर 51 रन 
 
* 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 1 विकेट खोकर 35 रन
* क्रिस लिन 13 और रॉबिन उथप्पा 9 रन पर नाबाद 
कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा
* कोलकाता को बहुत बड़ा झटका...सुनील नारायण आउट
* चेन्नई सुपर किंग्स को हरभजन सिंह ने दिलाई पहली कामयाबी
* सुनील नारायण का कैच नितीश राणा ने लपका 
* पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले सुनील नारायण 12 रन पर आउट
* 1.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 1 विकेट खोकर 19 रन 
 
* चेन्नई की टीम ने 2 बदलाव किए
* केदार जाधव और मार्क वुड को बाहर बैठाया
* शार्दुल ठाकुर और शेम बिलिंग्स अंतिम एकादश में शामिल
 
* कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बदलाव किया
* मिशेल जॉनसन की जगह टॉक क्रॉन शामिल