• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Defamation case filed against Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav over Gujarati thug remarks
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (22:24 IST)

Gujarat : राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव पर दर्ज हुआ मामला, गुजरातियों को बताया ठग

Tejashwi Yadav
अहमदाबाद। defamation case against RJDs Tejashwi Yadav in Gujarat : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा कथित तौर पर ‘गुजरातियों’ को लेकर की गई एक टिप्पणी पर बुधवार को यहां की एक अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई गई है। तेजस्वी ने कहा था कि ‘मौजूदा समय में केवल गुजराती ठग हो सकते हैं’।
 
अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता (63) ने भारतीय दंड संहिता की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि से जुड़ी) के तहत राष्ट्रीय जनता दल (RLD) नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
 
मेहता के वकील पीआर पटेल ने कहा कि हमने सबूत के तौर पर बयान की पेनड्राइव जमा की है और यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने शिकायत स्वीकार कर ली है और एक मई को इसे सत्यापित करेगी। मेहता ने यह शिकायत 21 मार्च को 33 वर्षीय यादव द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दर्ज कराई है।
 
यादव ने कथित तौर पर कहा था कि मौजूदा स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनकी धोखाधड़ी (अपराध) को माफ कर दिया जाएगा। अगर वे एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) या बैंकों का पैसा लेकर भाग जाएंगे तो कौन जिम्मेदार होगा?
 
शिकायत में कहा गया है कि मीडिया के समक्ष दिए गए बयान में पूरे गुजराती समुदाय को ‘ठग’ कहा गया है, जो सभी गुजरातियों की सार्वजनिक रूप से मानहानि करता है और उन्हें अपमानित करता है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भाजपा के तेंगिंकाई मेरे शिष्य नहीं, उनके गुरु दिल्ली में बैठे हैं : जगदीश शेट्टर