नीलामी से बौखलाया दाऊद इब्राहीम, गुर्गे की धमकी मोदी सरकार छू भी नहीं सकती
नई दिल्ली। संपत्ति नीलामी से पाकिस्तान में बैठा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम बौखला गया है। टीवी चैनल आजतक के अनुसार दाऊद के गुर्गे ने धमकी दी है। गुर्गे ने कहा कि मोदी सरकार दाऊद इब्राहीम को छू भी नहीं सकती। गुर्गे ने कहा कि 1993 के मुंबई धमाके को दोहराना पड़ेगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुंबई के चर्चगेट के आईएमसी बिल्डिंग में स्थित किलाचंद कॉन्फ्रेंस रूम में दाऊद की संपत्ति नीलामी की गई। उसकी तीन अहम संपत्तियों रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा। इससे अंडरवर्ल्ड डॉन बौखला गया है।
चैनल आजतक के अनुसार गुर्गे ने कहा कि मोदी दाऊद का कुछ बिगाड़ नहीं सकते। जिसने भी दाऊद की संपत्ति खरीदी है, यदि उसने वहां पर निर्माण कार्य करने की हिमाकत की, तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। यह कॉल पाकिस्तान के कराची से की गई थी। (एजेंसी)