शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Swami Chakrapani plans to buy Dawood Ibrahim's eatery for building toilet
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (11:57 IST)

अब दाऊद की संपत्ति खरीद कर शौचालय बनाएंगे

Dawood Ibrahim
मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम की कुल 10 सम्पतियां जब्त हुई थी, सीबीआई ने 1993 के बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम की तीन संपत्तियों रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग, शबनम गेस्ट हाउस इमारत की नीलामी बुधवार को होनी है। 
 
नीलामी में शामिल होने वाले अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दावा किया है कि दाऊद का होटल खरीदकर वहां सार्वजनिक शौचालय बनाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें मंगलवार को 23 लाख 72 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी। नीलामी में बोली पक्ष में आते ही तय वक्त में उन्हें एक करोड़ 18 लाख 63 हजार रुपए का भुगतान भी करना होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि स्वामी इसके पहले भी नीलामी में दाऊद की कार खरीदकर सार्वजनिक रूप से जला चुके हैं। चक्रपाणि ने दावा किया कि उन्हें उसके बाद कई बार दाऊद से धमकियां मिलीं मगर वह डरते नहीं हैं। 
 
कितने में होगी नीलाम दाऊद की संपत्ति : 
 
1) शबनम गेस्ट हाउस : डबल स्टोरी बिल्डिंग है। यह भिंडी बाजार में याकूब स्ट्रीट पर है। इसकी रिजर्व प्राइस 1 करोड़ 23 लाख रुपए रखी गई है।
 
2) डामरवाला बिल्डिंग : यह पकमोडिया और याकूब स्ट्रीट के कॉर्नर पर बनी है। इसमें 80 के दशक में दाऊद और उसका परिवार रहता था। इसकी रिजर्व प्राइस 1 करोड़ 55 लाख 76 हजार रुपए रखी गई है।
 
3) होटल रौनक : भिंडी बाजार में ही बने इस होटल के लिए 1 करोड़ 18 लाख की रिजर्व प्राइस रखी गई है।