शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Auction of Dawood Ibrahim Property
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (10:41 IST)

आज नीलाम होंगी दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां, स्वामी चक्रपाणि ने किया यह दावा...

आज नीलाम होंगी दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां, स्वामी चक्रपाणि ने किया यह दावा... - Auction of Dawood Ibrahim Property
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी  चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। स्वामी चक्रपाणि ने दावा किया कि वो दाऊद इब्राहिम की इमारत को खरीदकर वहां सार्वजनिक शौचालय बनाने वाले हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि जांच एजेंसी सीबीआई ने 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम की कुल 10 सम्पतियां जब्त की थी। उन्हीं में से तीन रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग, शबनम गेस्ट हाउस इमारत की नीलामी आज होनी है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में इन संपत्तियों की खरीदने के लिए लिफाफबंद आदेवन आए हैं। उम्मीद की जा रही  है कि ई-ऑक्शन के जरिए भी बोली लगाई जाएगी।

इस बीच स्वामी चक्रपाणि ने घोषणा की है कि वो भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की इमारत को खरीदकर वहां सार्वजनिक शौचालय बनाने वाले हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछली बार नीलामी में दाऊद की कार खरीदकर चक्रपाणि उसे सार्वजनिक रूप से जला चुके हैं। चक्रपाणि ने दावा किया कि उन्हें उसके बाद कई बार दाऊद से धमकियां मिलीं है मगर वह डरते नहीं है।