शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dawood Ibrahim gives supari of chhota rajan to neeraj bawana
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (10:30 IST)

दाऊद इब्राहिम ने दी छोटा राजन को जेल में मरवाने की सुपारी

Dawood Ibrahim
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दिल्ली के एक लोकल गैंग के जरिए छोटा राजन को ठिकाने लगाने की सुपारी दी है। खुफिया एजेंसियों से मिली इस जानकारी के बाद जेल में छोटा राजन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
 
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को मारने की साजिश जेल की चारदीवारी के अंदर ही रची जा रही है। गैंगस्टर नीरज बवाना ने डी कंपनी के इशारे पर छोटा राजन को मारने की योजना बनाई थी। साजिश को अंजाम देने से पहले से ही बवाना गैंग के एक सदस्य ने इसे लीक कर दिया।
 
जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल नंबर-2 में गैंगस्टर नीरज बवाना और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एक ही साथ बंद थे। खुफिया अलर्ट के बाद दोनों को अलग-अलग कर दिया गया है। छोटा राजन को जेल नंबर-2 में रखा गया है, वहीं गैंगस्टर नीरज बवाना को तन्हाई सेल में डाला गया है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अफगानिस्तान को सीपीईसी में शामिल करना चाहता है चीन