शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dangerous threat to live-in partner, I will cut you into 70 pieces
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (16:20 IST)

लिव-इन पार्टनर को खतरनाक धमकी, मैं तुम्‍हारे 70 टुकड़े कर दूंगा

लिव-इन पार्टनर को खतरनाक धमकी, मैं तुम्‍हारे 70 टुकड़े कर दूंगा - Dangerous threat to live-in partner, I will cut you into 70 pieces
श्रद्धा वाकर की हत्‍या का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। जांच जारी है। उसके हत्‍यारे आफताब से पूछताछ चल रही है। इसी बीच एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। हालांकि इसी दौरान देश के अलग अलग क्षेत्रों से अपनी लिव इन पार्टनर की हत्‍याओं की खबरें आती रही हैं।

वहीं महाराष्ट्र के धुले में एक व्यक्ति ने अपने लिव-इन पार्टनर को श्रद्धा  हत्याकांड का उदाहरण देते हुए बेहद डराने वाली धमकी दी है। उसने अपनी प्रेमिका को धमकी देते हुए कहा कि ‘अगर उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए, तो मैं तुम्हारे 70 टुकड़े कर दूंगा’…

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 नवंबर को अरशद सलीम मलिक ने अपने लिव-इन पार्टनर को धमकी देने के लिए कथित तौर पर कुछ ऐसी ही भाषा और शब्दों का प्रयोग किया। महिला के मुताबिक अरशद सलीम मलिक ने उसके साथ बलात्कार किया था और घटना की वीडियो क्लिप के साथ उसे ब्लैकमेल करता था। इसके बाद ही उसने मलिक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था।

महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह पहली बार अरशद सलीम मलिक से मिली थी, तो उसने दावा किया था कि उसका नाम हर्षल माली है। दोनों जुलाई 2021 से साथ रह रहे हैं। महिला पहले किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर चुकी थी। लेकिन 2019 में एक सड़क दुर्घटना में उसके पति की मृत्यु हो गई। पूर्व पति से उसका एक 5 साल का बच्चा भी है। उसे अपने लिव-इन पार्टनर की असली पहचान के बारे में जुलाई 2021 में पता चला, जब दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए एफिडेविट बनवा रहे थे।

महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक, महिला ने अरशद सलीम मलिक पर जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया और यह भी कि मलिक ने पिछली शादी से हुए उसके बच्चे को भी इस्लाम कबूल करवाने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद अरशद सलीम मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
edited by navin rangiyal 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के तडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य में 4 बाघ शावकों की मौत