शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Vayu to hit Veraval coast in Gujrat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (11:15 IST)

सावधान, गुजरात के वेरावल तट पर टकराएगा चक्रवाती तूफान 'वायु', 135 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार

सावधान, गुजरात के वेरावल तट पर टकराएगा चक्रवाती तूफान 'वायु', 135 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार - Cyclone Vayu to hit Veraval coast in Gujrat
गांधीनगर। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु के 13 जून की सुबह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल तट के निकट जमीन से टकराने (लैंडफॉल) की संभावना है।
 
मुख्य सचिव जे एन सिंह ने बताया कि मौसम विभाग से मिली नवीनतम सूचना के अनुसार तूफान वायु 13 जून को सुबह छह से सात बजे के बीच वेरावल और महुवा के बीच अथवा अधिक संभावना के तहत वेरावल के निकट जमीन से टकरायेगा। अब तक की सूचना के अनुसार यह इतना तीव्र नहीं होगा कि लोगों का स्थानांतरण करना पड़े। वैसे अगर इसकी तीव्रता बढ़ी तो इस बारे में निर्णय लिया जायेगा।
 
उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है। मुख्यमंत्री ने आज सुबह समीक्षा की है और दोपहर को भी ऐसा करेंगे। एनडीआरएफ की टीमें, सेना, नौसेना और तटरक्षक दलों के साथ समन्वय कर काम करेंगी।
 
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हाल में बंगाल की खाड़ी में आए तूफान फानी से निपटने के ओडिशा सरकार के सराहनीय प्रयास के मद्देनजर वह वहां के मुख्य सचिव से भी बात करेंगे और देखेंगे कि जरूरत पड़ने पर उनके अनुभव का लाभ वायु के मामले में कैसे लिया जा सके।
 
ज्ञातव्य है कि मौसम विभाग ने वायु के मद्देनजर गुजरात के तटीय सौराष्ट्र क्षेत्र में कल से लेकर 14 जून तक भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। यह आज सुबह साढ़े पांच बजे तक वेरावल तट से 690 किमी दक्षिण में स्थित था। जमीन से टकराते समय इसकी गति 110 से लेकर 135 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
ये भी पढ़ें
योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, प्रशांत कनौजिया को क्यों किया गिरफ्तार, तुरंत करो रिहा