• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Tauktae likely too intensify into Cyclonic Storm
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 मई 2021 (08:36 IST)

सावधान, आज भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा तौकते, गुजरात में मचा सकता है तबाही

सावधान, आज भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा तौकते, गुजरात में मचा सकता है तबाही - Cyclone Tauktae likely too intensify into Cyclonic Storm
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अरब सागर में बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील होने की संभावना है। शनिवार रात तक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है।  इस बीच एनडीआरएफ ने 53 टीमों को राहत कार्य के लिए तैनात करने की तैयारी कर ली है।

150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा : आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील होगा। हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है। लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16-17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

कर्नाटक (तटीय एवं आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों में 16 मई से बारिश होने की संभावना है तथा 17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी तथा किसी-किसी स्थान पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

एनडीआरएफ की 53 टीम तैयार : चक्रवाती तूफान तौकाते से मोर्चा लेने के लिए 5 राज्यों में एनडीआरएफ की 53 टीमें तैयार हैं। इनमें से 24 को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात कर दिया गया है वहीं शेष 29 टीमों को तैयार रखा गया है। 

क्या है तौकाते का मतलब : तूफान को ‘तौकते’ नाम म्यांमा ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है। इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान होगा।
ये भी पढ़ें
IMD: केरल में समय पूर्व पहुंच सकता है मानसून, 21 मई से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में