गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD warns of cyclonic storm
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 मई 2021 (16:51 IST)

Weather Alert : आईएमडी ने दी चक्रवाती तूफान की चेतावनी, दक्षिण कोंकण, गोवा में भारी बारिश का अनुमान

Weather Alert : आईएमडी ने दी चक्रवाती तूफान की चेतावनी, दक्षिण कोंकण, गोवा में भारी बारिश का अनुमान - IMD warns of cyclonic storm
मुंबई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को एक चेतावनी जारी कर कहा कि अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जिससे गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

आईएमडी ने कहा, दक्षिण पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप इलाके में आज कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसकी शुक्रवार सुबह तक लक्षद्वीप इलाके में तेज होने की संभावना है।उसने एक चेतावनी रिपोर्ट में कहा कि यह शनिवार सुबह तक इसी क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उसके बाद 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। उसने बताया कि उसके उत्तर-उत्तर पश्चिम गुजरात और पाकिस्तानी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि यह 18 मई की शाम तक गुजरात तट के नजदीक पहुंच सकता है। उसने बताया कि इसके कारण दक्षिण कोंकण और गोवा क्षेत्र में शनिवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी तथा रविवार और सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिमी. बारिश को भारी बारिश माना जाता है।

महाराष्ट्र के दक्षिण कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिले आते हैं। इसी तरह 17 मई के बाद गुजरात तट पर बारिश होगी। 18 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। चक्रवाती तूफान के कारण इस क्षेत्र में अगले पांच-छह दिनों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश होने का अनुमान है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
64MP कैमरे के साथ लांच हुआ asus zenfone 8