रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cyclone biporjoy : What to do when your mobile network stops working
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जून 2023 (08:50 IST)

Cyclone Biporjoy : साइक्लोन प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं चल रहा है तो क्या करें

Cyclone Biporjoy : साइक्लोन प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं चल रहा है तो क्या करें - cyclone biporjoy : What to do when your mobile network stops working
Cyclone Biporjoy : पश्चिम रेलवे ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के आज शाम गुजरात तट से टकरा सकता है। तूफान से राज्य में तबाही की आशंका है। सरकार तूफान से निपटने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रही है। करीब 75,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस बीच गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि साइक्लोन प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं चल रहा है तो क्या करें।
 
मंत्री ने कहा कि सेटिंग में बदलाव कर उस टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क का उपयोग किया जा सकता है जिसकी सेवाएं चालू है। हालांकि उन्होंने स्पष्‍ट कहा कि यह सुविधा केवल 17 जून की रात 11.59 बजे तक ही इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
 
गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर कहा कि बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के लोग ध्यान दें!
 
 यदि आपकी सब्स्क्राइब्ड टेलीकॉम सेवाएं बंद हैं, तो अब आप किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। 17.06.23, रात 11:59 बजे तक बस सेटिंग > सिम कार्ड > मोबाइल नेटवर्क > मैन्युअल रूप से नेटवर्क चुनें पर जाएं।
 
 
उल्लेखनीय है कि चक्रवात 'बिपरजॉय' आज शाम को 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में जखौ बंदरगाह के पास पहुंचेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान से पहले कच्छ, सौराष्‍ट्र में भारी बारिश हो रही है। यहां पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: 'बिपरजॉय' ने बिगाड़ा मानसून का मिजाज, गुजरात में भारी बारिश