मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclinic typhoon threat in two states
Written By
Last Modified: चेन्नई , शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (16:58 IST)

सावधान, दो राज्यों पर मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान का खतरा, हो सकती है भारी बारिश

सावधान, दो राज्यों पर मंडरा रहा है चक्रवाती तूफान का खतरा, हो सकती है भारी बारिश - Cyclinic typhoon threat in two states
चेन्नई। तटीय आंध प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में अगले दो दिन में बारिश हो सकती है क्योंकि गहरे दबाव के क्षेत्र के जबर्दस्त चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा और ओंगोल के बीच चक्रवात सोमवार को तटीय रेखा पार कर सकता है।
 
मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार से आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों पर 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
 
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और शनिवार की सुबह दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचा।
 
दबाव का क्षेत्र यहां से 690 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में और आंध्र प्रदेश के मछिलीपट्टनम के 890 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में और श्रीलंका के त्रिणकोमाली के 440 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में मौजूद है।
 
इसमें कहा गया कि अगले 24 घंटे में (शनिवार और रविवार के बीच) चक्रवाती तूफान के तीव्र होने और उसके बाद के 24 घंटे में (रविवार और सोमवार की सुबह के बीच) गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
 
तूफान के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढने तथा 17 दिसंबर की दोपहर ओंगोल और काकीनाड़ा के बीच आंध्र प्रदेश की तटीय सीमा पार करने की संभावना है।
 
तूफान के कारण 16 और 17 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश जबकि कुछेक स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 17 दिसंबर की सुबह आंध्र प्रदेश के तटों पर 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिर खुलेगा तूतीकोरिन का स्टरलाइट संयंत्र, वेदांता को मिली बड़ी राहत