• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cryptocurrency, Penny token Bitecoin, Phishing, crypto currency
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (19:45 IST)

क्र‍िप्‍टो का कमाल! एक हफ्ते में 1 हजार को करोड़ों में कर दिया तब्‍दील, क्‍या अब है खरीदने का समय?

क्र‍िप्‍टो का कमाल! एक हफ्ते में 1 हजार को करोड़ों में कर दिया तब्‍दील, क्‍या अब है खरीदने का समय? - Cryptocurrency, Penny token Bitecoin, Phishing, crypto currency
बदलती तकनीक की दुनिया में कमाने के कई तरीके आ गए है। इनमें से एक है क्र‍िप्‍टो। आजकल क्रिप्टो का जमाना है और क्र‍िप्‍टो बाजार में कुछ भी संभव है। यहां निवेश के बाद कई निवेशक मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आ रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पेनी टोकन बि‍टकॉइन पिछले एक हफ्ते में 8,57,63,221 फीसदी (8 करोड़ फीसदी से ज्यादा) उछला है। इसे थोड़ा और आसानी से यूं समझिए कि यदि किसी ने इस टोकन में महज एक सप्ताह पहले 1,000 रुपये के निवेश किया होता तो अब तक 85.76 करोड़ रुपये बन गए होते। सही सुना आपेन। 1 हजार के 85 करोड़ रुपये।

Coinmarketcap के डेटा के अनुसार, केवल एक दिन में इस टोकन में 19,650 फीसदी का उछाल आया है। इस उछाल के बाद ये $0.000003271 से $0.0006462 पहुंच गया है। ये डॉलर समझ में नहीं आ रहा तो चलिए रुपयों में बताते हैं। 24 घंटों में यह 0.00024 पैसे से उछलगकर 0.048 पैसे हो गया। हालांकि इसकी कीमत अब भी भारतीय रुपयों में 5 पैसे से कम है।

इकॉनामिक्स टाइम्स की एक खबर के अनुसार, इस टोकन का बाजार पूंजीकरण $3 बिलियन से अधिक है। हालांकि, टोकन की वॉल्यूम में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है। वॉल्यूम $125,000 से थोड़ा अधिक बना हुआ है।
सप्लाई के लिए कुल 6,10,000 बाइटकॉइन टोकन हैं, लेकिन इसकी अधिकतम सप्लाई 1,000,000,000,000,000 तक सीमित है। साथ ही, बाइटकॉइन्स को बिनांस स्मार्ट चेन प्लेटफॉर्म के आधार पर जारी किया जाएगा और पूरी तरह से ERC20 मानक का पालन करेगा।

विशेषज्ञों की सला‍ह?
क्रिप्टो बाजार विशेषज्ञ टोकन में फ़िशिंग (Phishing) गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं, जिसके कारण अचानक भारी उछाल आया है, जिससे कई लोगों को आश्चर्य हुआ है। वे इस तरह के आकर्षक जाल से दूर रहने का सुझाव देते हैं।

सेल्फ-सॉवरेन आइडेंटिटी मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म EarthID के वीपी- रिसर्च एंड स्ट्रैटेजी, शरत चंद्रा ने कहा, “बाइटकॉइन का 90 प्रतिशत से अधिक केवल पांच वॉलेट (एक तरह से लोगों) के पास है और ये व्हेल (बड़ी मछलियां) अपनी इच्छा से कीमतों में हेरफेर कर सकती हैं”

“यह एक बहुत ही जोखिमभरा है। यहां तक कि जोखिम इस बीटीसी रिबेस टोकन द्वारा दिए गए पुरस्कारों से कहीं अधिक है,” उन्होंने निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह दी है।