• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CRPF jawan martyr in Chhattisgarh
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2019 (11:12 IST)

प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान शहीद

प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान शहीद - CRPF jawan martyr in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल का एक जवान शहीद हो गया है।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि बस्तर जिले के मारडूम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) की 195वीं बटालियन के जवान रोशन कुमार शहीद हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआपीएफ के पुशपाल शिविर से मंगलवार रात को सीआरपीएफ का दल गश्त के लिए निकला था। दल बुधवार सुबह बोदली गांव के करीब था, जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। दल के जवान जब क्षेत्र में थे तभी रोशन कुमार का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया। इसके बाद बम में विस्फोट हो गया और कुमार शहीद हो गए।

उन्होंने बताया कि कुमार के शव को पुशपाल शिविर पहुंचाया गया है और बाद में उसे पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के बारसूर स्थित बटालियन मुख्यालय में भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान रोशन कुमार बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें
तीन तलाक को खत्म कर मुसलमानों के मसीहा बनने की कोशिश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?