शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 14 Naxalites surrender in Sukma district
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2019 (00:24 IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - 14 Naxalites surrender in Sukma district
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को एक महिला सहित 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के फूलबागड़ी थाने में इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
 
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले ज्यादातर कैडर माओवादियों के जन मिलिशिया दस्ते के सदस्य के रूप में सक्रिय थे। 
 
उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में आग लगाने, लूटपाट और अन्य अपराधों में शामिल थे।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी।