गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cramps in Joshimath : sushma swaraj speech on uttarakhand in parliament viral
Written By
Last Updated : रविवार, 15 जनवरी 2023 (15:17 IST)

जोशीमठ संकट : वायरल हुआ 2013 का सुषमा स्वराज का भाषण, बताया था उत्तराखंड बचाने का रास्ता

जोशीमठ संकट : वायरल हुआ 2013 का सुषमा स्वराज का भाषण, बताया था उत्तराखंड बचाने का रास्ता - Cramps in Joshimath : sushma swaraj speech on uttarakhand in parliament viral
देहरादून। वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी के बाद दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने उत्तराखंड में गंगा और उसकी सहायक नदियों पर बन रहे सभी बांधों को निरस्त करने की जोरदार मांग की थी।
 
जोशीमठ भूधंसाव आपदा में एनटीपीसी के तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे एक वीडियो में लोकसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिए अपने संबोधन में स्वराज ने कहा था कि अगर उत्तराखंड को बचाना है तो गंगा नदी पर बन रहे सभी बांधों को निरस्त करना पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा था कि गंगा मैया को सुरंग में डाले जाने के कारण उत्तराखंड को आपदाएं झेलनी पड़ रही हैं। जितना चाहे पैसा उन पर खर्च हो चुका हो, लोगों के राहत और पुनर्वास पर होने वाले खर्च से कहीं कम होगा।
 
जोशीमठ से सटे क्षेत्र में गंगा नदी की सहायक नदी धौलीगंगा पर एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना निर्माणाधीन है और स्थानीय लोग उस परियोजना को भू-धंसाव के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं।
 
इस वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने भी अपने टिवटर हैंडल पर साझा किया है जिनका उत्तराखंड से लगाव जगजाहिर है। भारती भी भागीरथी पर बनने वाले बांधों की विरोधी रही हैं।
 
स्वराज ने अपने संबोधन में यह भी कहा था, 'यह केवल एक संयोग नहीं है, मैं सदन को बताना चाहती हूं कि 16 जून 2013 को धारी देवी का मंदिर जलमग्न हुआ, उसी दिन केदारनाथ में जलप्रलय आया और सब कुछ तबाह हो गया।'
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
नव वर्ष के पंचांग में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी, कांग्रेस ने किया सरकार बनने का दावा