शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cow collides with convoy of vehicles carrying Mafia Atiq to UP, dies
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (11:15 IST)

माफिया अतीक को यूपी ले जा रही गाड़ियों के काफिले से टकराई गाय, मौत

माफिया अतीक को यूपी ले जा रही गाड़ियों के काफिले से टकराई गाय, मौत - Cow collides with convoy of vehicles carrying Mafia Atiq to UP, dies
माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाने के दौरान हादसा हो गया। दरअसल, काफिले की एक गाड़ी से एक गाय टकरा गई। जिसमें गाय की मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ उस वक्त अतीक का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से होकर गुजर रहा था।

बताया जा रहा है कि अतीक का काफिला तेजी से गुजर रहा था। इसी बीच गाय सड़क पर आ गई। काफिले की बैन से टकराने के बाद गाय दूर तक घिसटती हुई चली गई। हालांकि पूरे काफिले को थोड़ी देर के लिए रोका गया। बाद में काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

बता दें कि चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है। गुजरात के साबरमती से अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है। झांसी के रिजर्व पुलिसलाइन में थोड़ी देर के लिए काफिले को रोका गया है। यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। अतीक को 6 गाड़ियों से सड़क मार्ग से प्रयागराज आने में करीब 36 से 40 घंटे लगने की संभावना है। मीडिया खबरों के मुताबिक 1 आईपीएस, 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 डीसीपी और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ करीब 1400 किमी के सड़क सफर से अतीक को यूपी लाया जा रहा है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
प्रिय राहुल गांधी आप कभी 'सावरकर' नहीं बन सकते : अनुराग ठाकुर