• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus cases are increasing in 18 districts in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (18:10 IST)

18 जिलों में बढ़ रहे हैं Corona केस, खत्म नहीं हुई दूसरी लहर

18 जिलों में बढ़ रहे हैं Corona केस, खत्म नहीं हुई दूसरी लहर - Coronavirus cases are increasing in 18 districts in India
  • 18 जिलों में 47.5 फीसदी कोरोना केस
  • 27 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस
  • अभी भी खत्म नहीं हुई दूसरी लहर
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में अभी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। उन्होंने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि देश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी भी कोविड की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। प्रतिदिन 30 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अभी भी हमें दूसरी लहर पर सबसे पहले नियंत्रण करना है।
 
एक राज्य में एक लाख से ज्यादा मामले : अग्रवाल ने कहा कि 10 मई को देश में 37 लाख सक्रिय मामले थे, वे अब घटकर 4 लाख रह गए हैं। एक राज्य ऐसा है जहां 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं और 8 राज्य ऐसे हैं जहां 10 हजार से 1 लाख सक्रिय मामले हैं। 27 राज्य ऐसे हैं जहां 10 हजार से भी कम सक्रिय मामले हैं। 
 
18 जिलों में 47.5 फीसदी मामले : उन्होंने कहा कि देश में 18 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 4 हफ्तों से कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन 18 जिलों में देश के 47.5% कोविड मामले आ रहे हैं। केरल के 10 जिलों से पिछले एक हफ्ते में 40.6% कोरोना मामले आए हैं।
देश में अब तक 47.85 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज  दी जा चुकी है। इसमें से 37.26 करोड़ वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 10.59 करोड़ दूसरी डोज के रूप में दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
NCP नेता पवार की अमित शाह से मुलाकात, एथेनॉल मिश्रण से संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा