बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona virus has shocked the economy worldwide
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मार्च 2020 (20:27 IST)

Corona virus से दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका, 199 लाख करोड़ के नुकसान की आशंका

Corona virus से दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका, 199 लाख करोड़ के नुकसान की आशंका - Corona virus has shocked the economy worldwide
देश में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए इन्हें मिलाकर अब तक इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 पर पहुंच गई है। इनमें से 2 मामले जम्मू-कश्मीर और 1 मामला तमिलनाडु का है। कोरोना वायरस से दुनिया के 70 देश प्रभावित हैं।

कोरोना से दुनिया को 199 लाख करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा एविएशन और पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है।

चीन में कोरोना के कारण उद्योग ठप हो गए हैं। खबरों के अनुसार कोरोना से 46 देशों में 15.60 लाख करोड़ के नुकसान की आशंका जताई कई है। भारत में भी करीब 24 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्चस्तरीय समीक्षा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सभी तरह की आवश्यक तैयारियों और चिकित्सा सुविधाओं तथा एहतियातन उठाए जाने वाले कदमों की शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा, नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद के. पॉल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, नागरिक उड्डयन, गृह मंत्रालय और औषधि विभाग के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

3511 लोगों की मौत : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि हुई है और 3511 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के एक सांसद की इस संक्रमण से मौत हो गई है। सिंगापुर में 13 नए मामले सामने आए हैं। चीन में संक्रमितों की संख्या 80651 हो गई और इससे आज 28 लोगों की मौत हो गई।

मलेशिया में अब तक 93 मामले सामने आए हैं। संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और कतर में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। ईरान में 4747 लोग इससे प्रभावित हैं और 145 लोगों की मौत हुई है। इटली में 4636 लोग प्रभावित हैं और 197 लोगों की मौत हुई है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
भारत में Corona virus के 3 नए मामले, 34 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या, PM मोदी ने दिए हालातों से निपटने के आदेश