गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. connection of rahul gandhi wearing t shirt with madhya pradesh girls
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (07:32 IST)

खुला कड़ाके की ठंड में राहुल के टीशर्ट पहनने का राज, क्या है मध्यप्रदेश की 3 लड़कियों से कनेक्शन?

खुला कड़ाके की ठंड में राहुल के टीशर्ट पहनने का राज, क्या है मध्यप्रदेश की 3 लड़कियों से कनेक्शन? - connection of rahul gandhi wearing t shirt with madhya pradesh girls
चंडीगढ़। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद टी-शर्ट पहनने को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में फटे कपड़ों में कांपती हुई 3 गरीब लड़कियों से मिलने के बाद मार्च के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया।
 
हरियाणा के अंबाला में राहुल ने कहा, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सफेद टी-शर्ट क्यों पहन रखी है, क्या मुझे ठंड नहीं लगती। मैं आपको कारण बताता हूं। जब यात्रा शुरू हुई थी... केरल में, मौसम गर्म और उमस भरा था, लेकिन जब हमने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया, तो थोड़ा ठंडा था।'
 
उन्होंने कहा, 'एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं... जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे कांप रही थीं क्योंकि उन्होंने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे। उस दिन मैंने फैसला लिया कि जब तक मैं नहीं कांपूंगा, तब तक टी-शर्ट ही पहनूंगा।'
 
गांधी ने कहा कि वह उन लड़कियों को एक संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं कांपने लगूंगा, तब मैं स्वेटर पहनने के बारे में सोचूंगा। मैं उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है, तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta