रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress will protest against BJP in front of Raj Bhavan across the country
Written By
Last Updated : रविवार, 26 जुलाई 2020 (01:45 IST)

भाजपा के खिलाफ देशभर में राजभवनों के सामने धरना देगी कांग्रेस

भाजपा के खिलाफ देशभर में राजभवनों के सामने धरना देगी कांग्रेस - Congress will protest against BJP in front of Raj Bhavan across the country
नई दिल्ली। राजस्थान की सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि भाजपा के 'संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी कदमों' के खिलाफ वह 27 जुलाई को सभी प्रदेशों के राजभवनों के सामने धरना देगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में यह भी बताया कि कांग्रेस रविवार को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान चलाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया, संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद पर भाजपा द्वारा हमला किया जा रहा है। भाजपा धन बल का इस्तेमाल करने के साथ-साथ संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग कर रही है। खरीद-फरोख्त के दम पर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को गिराना आज सामान्य बात हो चुकी है।

उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 महामारी के समय भी राजस्थान में भाजपा की तरफ से सरकार गिराने का गंदा खेल खेला जा रहा है। वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भाजपा के इन ‘संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी कदमों’ के खिलाफ राजभवनों के बाहर सोमवार को ‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत धरना देंगे।
उन्होंने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : सीएम शिवराज के दोनों बेटों और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव