• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress tells who are 4 brothers of modi government
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2022 (12:32 IST)

कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बताया कौन है मोदी सरकार के 4 भाई?

congress
नई दिल्ली। ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली आरंभ होने से पहले कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं। उसके 2 और भाई ED और CBI है।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था। हम इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई हैं।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
रामलीला मैदान पर कांग्रेस की हल्लाबोल रैली (live updates)