शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress targets Narendra Modi over exiled Indians
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (21:26 IST)

निर्वासित भारतीयों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

निर्वासित भारतीयों को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना - Congress targets Narendra Modi over exiled Indians
exiled Indians: कांग्रेस (Congress) ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों को निर्वासित कर पनामा भेजे जाने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और सवाल किया कि वे निर्वासित लोगों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों होने दे रहे हैं पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने 'एक्स' पर पोस्ट कर यह दावा भी किया कि भारतीय प्रवासियों को साथ यह व्यवहार देश का अपमान है।ALSO READ: अमेरिका से निर्वासित 299 लोग पनामा के होटल में हिरासत में, वहां से जाने की अनुमति नहीं
 
भारत वापस लाने के बजाय पनामा क्यों भेजा जा रहा : उन्होंने कहा कि भारत वापस लाने के बजाय पनामा क्यों भेजा जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान क्या समझौता किया? वेणुगोपाल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे नागरिकों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कैसे होने दे रहे हैं? निर्वासन की यह घटना हमारे देश का बहुत बड़ा अपमान बन रही है।ALSO READ: निर्वासित भारतीयों के साथ अमेरिका के व्यवहार पर मनोहर लाल खट्टर ने दिया यह बयान
 
'भारतीय मिशन' निर्वासितों के लिए काम कर रहा है : अमेरिका से निर्वासित भारतीय प्रवासियों के एक समूह के सुरक्षित पनामा पहुंचने की जानकारी पनामा सरकार ने भारत को दी है। पनामा में मौजूद 'भारतीय मिशन' वहां की सरकार के साथ मिलकर निर्वासितों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।ALSO READ: एजेंट की गलती से चकनाचूर हुआ सपना, डूब गए 50 लाख, अमेरिका से निर्वासित हरप्रीत की कहानी
 
पनामा, कोस्टारिका और निकारागुआ में स्थित भारतीय दूतावास ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर यह जानकारी साझा की। हालांकि इसमें पनामा पहुंचे भारतीय प्रवासियों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया। यह समूह उन 299 अप्रवासी लोगों का हिस्सा है जिन्हें अमेरिकी सरकार द्वारा पनामा भेजा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta